मगध विश्वविद्यालय को NAAC-A ग्रेड दिलाने का हो रहा प्रयास, विभागों में तय किए गए दायित्व
मगध विश्वविद्यालय के गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गौतम बुद्ध की प्रतिमा अनावरण सह नव निर्मित भवन का उद्घाटन समरोह आयोजित हुआ.
मगध विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हो रहा है. एक वर्ष के अंदर कर्मचारियों, शिक्षकों व छात्रों के सहयोग से विश्वविद्यालय ने 66 परीक्षाओं काे सफलतापूर्वक संपन्न करवाया है, जो विश्वविद्यालय परिवार की गौरवपूर्ण व संतोषजनक उपलब्धि है. मगध विश्वविद्यालय को नैक में सी से ए ग्रेड दिलवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए विभागों में तैयारी व दायित्व तय किये गये हैं. ये बातें मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही ने कही. मौका था शहर में स्थित गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गौतम बुद्ध की प्रतिमा अनावरण सह निर्मित भवन उद्घाटन समरोह का.
सीमित संसाधन में जीबीएम कॉलेज की उपलब्धियां गौरवपूर्ण
प्रो शशि प्रताप शाही ने गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की सीमित संसाधनों से कॉलेज की उपलब्धियों की प्रशंसा की. इस कार्य के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो अशरफ व कॉलेज परिवार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था में शिक्षण संस्थान के शिक्षकों का अहम योगदान होता है. इसलिए सभी शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि कॉलेज को अपनी मां मानते हुए अपने शिक्षण दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभायें.
गौतम बुद्ध की प्रतिमा का हुआ अनावरण
कुलपति ने परिसर में स्थापित काले पत्थर से नवनिर्मित गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही कॉलेज के प्रशासनिक भवन तथा विज्ञान भवन, शैक्षणिक भवन व कॉलेज की प्रथम संस्थापक प्रधानाचार्य के नाम पर नवनिर्मित सावित्री महाजन सभागार का उद्घाटन किया. इस अवसर पर गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन भी किया गया.
प्रिंसिपल ने अपनी उपलब्धियों पर डाला प्रकाश
कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने कार्यकाल में प्राप्त की गयी कॉलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. प्रो कुसुम कुमारी (एमयू सह पूर्व उप कुलपति मुंगेर) ने जीबीएम कॉलेज को अपना परिवार बताते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही. उन्होंने कॉलेज से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए कुलपति से कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता देने का अनुरोध किया.
कॉलेज में सावित्री महाजन की प्रतिमा होगी स्थापित
कुलपति ने कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को वापस लेने के लिए यथासंभव प्रयास करने के लिए कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कॉलेज परिसर में संस्थान के संस्थापक प्रधानाचार्य सह समाजसेवी सावित्री महाजन की प्रतिमा स्थापित करने का भी निर्देश दिया. कॉलेज की एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों व अन्य छात्राओं ने कुलपति सहित अतिथियों का स्वागत किया. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में छात्रा हर्षिता मिश्रा, अन्या, तान्या, निधि व निकिता केसरी ने हारमोनियम पर कॉलेज कुलगीत की प्रस्तुति दी.
मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज के प्रिंसिपल व अन्य रहे मौजूद
एमयू के पदाधिकारी डॉ विजय कुमार वर्मा, प्रो दीपक कुमार, प्रो वीरेंद्र कुमार, प्रो रहमत जहां सहित गया कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र, जेजे कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र प्रजापति, एएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनंत कुमार सिन्हा व अन्य थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ शगुफ्ता अंसारी व डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा ने किया.
मौके पर सेवानिवृत्त प्रिंसिपल प्रो किश्वर जहां बेगम, डॉ किरण बाला सहाय, डॉ सुमन जैन, डॉ निर्मला कुमारी, प्रो अफशां सुरैया, डॉ सहदेब बाउरी, डॉ नूतन कुमारी, डॉ प्यारे मांझी, डॉ जया चौधरी, प्रीति शेखर, डॉ पूजा राय, डॉ अमृता कुमारी घोष, डॉ बनीता कुमारी, डॉ फरहीन वज़ीरी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, सुनील कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार भोलू, संजू कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह थे.