गया शहर के काेइरीबारी मुहल्ले में 10 दिनों से आठ बच्चों को कुत्तों ने काटा
शहर के काेइरीबारी मुहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग डंडा लेकर ही बाहर निकल रहे हैं.
गया. शहर के काेइरीबारी मुहल्ले में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. इसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लोग डंडा लेकर ही बाहर निकल रहे हैं. स्थिति ऐसी है कि बच्चे अगर बाहर खेलने निकलते हैं, तो उन्हें कुत्ते अपना शिकार बना ले रहे हैं. लोगों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से अब तक आठ बच्चों को कुत्तों ने काट लिया है. आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि बच्चे अकेले बाहर नहीं निकल रहे हैं. इधर कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम भी नहीं पहुंच पा रही है. वहीं, पशुपालन विभाग में छुट्टी के कारण कोई फोन तक नहीं उठा रहा है. इधर, उपनगर आयुक्त शिवनाथ ठाकुर ने कहा कि कुत्तों के आतंक की सूचना यहां अब तक मीडिया के माध्यम से ही मिली है. इससे पहले मानपुर के पटवाटोली में कुत्ते के पागल होने के चलते उसे पशुपालन विभाग की मदद से कार्रवाई कर पकड़ा गया था. यहां पर भी पशुपालन विभाग से समन्वय बनाकर पकड़ने की कार्रवाई की जायेगी. देखा जाये, तो यहां पर आवारा पशुओं में गया-भैंस व सांढ़ आदि हर वक्त रोड पर ही जमे रहते हैं. आवारा कुत्तों के खिलाफ अब तक कार्रवाई अभियान चलाकर नहीं की गयी है.