उत्क्रमित हाइस्कूल से आठ कंप्यूटरों की हुई चोरी
उत्क्रमित हाइस्कूल नावाडीह में कमरे का ताला तोड़कर आठ कंप्यूटर की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है.
बाराचट्टी. उत्क्रमित हाइस्कूल नावाडीह में कमरे का ताला तोड़कर आठ कंप्यूटर की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है. कमरे में रखे आठ कंप्यूटर गायब थे. विद्यालय प्रभारी प्रवीण कुमार ने तब मामले की जानकारी रात्रि प्रहरी रामविलास यादव से ली, तो बताया कि सुबह वह ड्यूटी कर अपने घर गया था. इस दौरान सारे कमरे में ताले बंद थे. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि विद्यालय में क्या चोरों ने दिन में ही चोरी कर ली. संबंधित मामले को लेकर धनगाईं थाने को रिपोर्ट दी गयी है. थाना प्रभारी आनंद राम द्वारा रात्रि प्रहरी राम विलास यादव को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. इस क्रम में बताते चलें कि कुछ महीने पूर्व विद्यालय से दो लैपटॉप की चोरी हुई थी, लेकिन उस मामले में भी कोई आवश्यक कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है. बाकी के बचे अन्य 10 कंप्यूटर को दोतल्ला भवन में रखा गया है. इसके पूर्व भी बाराचट्टी के कई स्कूल से कंप्यूटर की चोरी हुई है, लेकिन मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है