Gaya News : गया जंक्शन से खुलनेवाली आठ ट्रेनें रद्द,अगले आदेश का इंतजार

Gaya News : गया रेलवे स्टेशन पर कन्स्ट्रक्शन का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसी दौरान रेलवे लाइन पर कामकाज होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली आठ ट्रेनों का परिचालन 16 जनवरी तक रद्द रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:40 AM
an image

गया. गया रेलवे स्टेशन पर कन्स्ट्रक्शन का काम काफी तेजी से चल रहा है. समय सीमा के अंदर काम को पूरा करना है. इसी दौरान रेलवे लाइन पर कामकाज होने के कारण गया रेलवे स्टेशन से खुलनेवाली आठ ट्रेनों का परिचालन 16 जनवरी तक रद्द रहेगा. अगले आदेश आने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. गया रेलवे स्टेशन स्थित छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर कामकाज पूरा करने को लेकर अभी भी तैयारी चल रही है. पूरा कामकाज खत्म होने के बाद रेलयात्रियों को हर सुविधा प्रदान की जायेगी.

इन ट्रेनों का परिचालन रद्द

गाड़ी संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजर

गाड़ी संख्या 53631 झाझा-गया पैसेंजरगाड़ी संख्या 53632 गया-झाझा पैसेंजर

गाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजरगाड़ी संख्या 53635 किऊल-गया पैसेंजर

गाड़ी संख्या 53636 गया-किऊल पैसेंजरगाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर

गाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version