सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

वीडियो बना रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:15 PM

वीडियो बना रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी ठोकर वजीरगंज. गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र के ऐरू गांव के निकट सोमवार को अनियंत्रित बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इससे साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान धरमपुर निवासी 70 वर्षीय रामेश्वर यादव के रूप में की गयी है. रामेश्वर यादव हर दिन की तरह दूध पहुंचाकर वापस घर की ओर साइकिल से लौट रहे थे. उसी समय यह घटना हुई. वहीं साइकिल को टक्कर मारते ही बाइक सवार तीन युवक भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. वहां से तीनों घायलों को मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में वजीरगंज के भरेती गांव के रहनेवाले मोहम्मद राजा, मोहम्मद कारू व वजीरगंज के रिंटु कुमार शामिल हैं. चिकित्सक के अनुसार, मोहम्मद राजा की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बाइक सवार युवक बना रहा था वीडियो इधर, इस हादसे का शिकार बने रामेश्वर यादव के बेटे योगेंद्र यादव ने बताया कि उनके पिता दूध पहुंचाने के लिए घर से निकले थे और एरू से बस के माध्यम से गया गये थे और वापस ऐरू से अपनी साइकिल पर सवार होकर घर आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, तीन बाइकों पर सवार युवकों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था. इसमें एक बाइक सवार ने संतुलन खो दिया और उनके पिताजी की साइकिल में टक्कर मार दी. इसमें उनका हाथ व पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. दो बाइकें जब्त इस घटना की सूचना के बाद स्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने समाजसेवियों के सहयोग से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक दुर्घटना वाले लेन में आवागमन बाधित रहा. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल दो बाइकों को स्थल से बरामद कर थाना परिसर में लाया गया है. पीड़ित परिजन से आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version