11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से बिजली मिस्त्री की मौत, तीन घंटे तक रहा सड़क जाम

थाना क्षेत्र के बैरिया में सुबह में ट्रांसफॉर्मर से बाधित विद्युत आपूर्ति को पुन: बहाल करने के लिए ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री आकाश कुमार उर्फ शंकर यादव करेंट की चपेट में आ गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

वजीरगंज. थाना क्षेत्र के बैरिया में सुबह में ट्रांसफॉर्मर से बाधित विद्युत आपूर्ति को पुन: बहाल करने के लिए ठीक कर रहे बिजली मिस्त्री आकाश कुमार उर्फ शंकर यादव करेंट की चपेट में आ गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर गया-वजीरगंज के बीच बैरिया में मुख्य सड़क को जाम कर मृतक के परिजनों को विभाग के द्वारा उचित मुआवजा की मांग करने लगे. ग्रामीण बिजली विभाग के एसडीओ को स्थल पर बुलाने एवं अपनी शर्त को मनवाने पर अड़े थे. सुबह लगभग 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. आम यात्री गर्मी से व्याकुल दिखे. गौरतलब है कि मृतक बिजली मिस्त्री पास के ही चकसेव गांव का रहनेवाला था, जिसके कारण स्थानीय लोगों का हुजूम सड़क जाम के लिए उमड़ पड़ा. ग्रामीण मृतक के शव को जाम स्थल पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. पूर्व से एएनएमसीएच पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ अमित कुमार सिंह एवं अन्य सहकर्मी स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात कर विभाग से सभी प्रकार की सहायता दिलवाने का भरोसा दिया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया राजकुमार शर्मा ने बताया कि पतेड़ मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने तत्काल राहत के लिए पांच हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. वहीं, एसडीओ ने कहा कि मृतक के परिजन ोंको विभाग से छ: लाख रुपये व एक व्यक्ति को उनके स्थान पर नौकरी दी जायगी. वहीं बीडीओ प्रभाकर सिंह ने कहा कि मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ की राशि दी जायेगी. अधिकारियों द्वारा सांत्वना मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया, तब जाकर आवागमन सामान्य किया जा सका. जेइ ने कहा कि हमारे विभाग के प्रत्येक कर्मी हमारे परिवार के सदस्य हैं और उनके साथ पूरी ईमानदारी बरती जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें