गया.
स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह निर्णय मंगलवार को बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों की आयोजित संयुक्त बैठक में लिया गया. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि गया सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन के कार्यों का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक हुई. उन्होंने बताया कि गया में अब तक पांच हजार से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा चुके हैं. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल को यह जानकारी उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि गया सर्किल में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाॅलेशन की शुरुआत बोधगया से 30 जनवरी को सीएमडी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड संजीव हंस व एमडी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महेंद्र कुमार द्वारा की गयी थी. गया सर्किल में शेरघाटी, मानपुर, गया शहरी, गया ग्रामीण व जहानाबाद सहित पांच डिवीजन हैं. गया शहरी डिवीजन में कुल 1.19 लाख स्मार्ट मीटर लगना है जिसमें अब तक करीब पांच हजार से अधिक मीटर इंस्टॉल किये जा चुके हैं. मीटिंग के दौरान सभी कार्यपालक अभियंताओं, सहायक अभियंताओं व कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि जिन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुका है, उन्हें मीटर को लेकर किसी भी तरह की समस्या न हो. यदि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका प्राथमिकता के आधार पर समाधान जरूर करें. सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर द्वारा सभी अभियंताओं को उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.जहानाबाद जिले में भी जल्द लगेंगे स्मार्ट मीटर
अफसरों ने बताया कि बिहार में अब तक 31 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, जो इस बात को भी दर्शाता है कि उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर के फायदे को समझ लिया है. बोधगया में भी उपभोक्ता जागरूकता अभियान के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. जल्द ही जहानाबाद जिले में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टॉलेशन की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य है. यदि कोई अपने परिसर में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाता है, तो उसका विद्युत कनेक्शन काट दिया जायेगा व बिलिंग सर्किल से हटा दिया जायेगा. वहीं, चयनित एजेंसी इंटेलिसमार्ट को मीटर इंस्टाॅलर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. रिव्यू मीटिंग के साथ ही कई घरों में हाल में लगाये गये स्मार्ट प्रीपेड मीटर का जायजा भी लिया गया.