गया : मंगलवार की रात जिले में आयी तेज आंधी व पानी से जिले की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गयी. विभागीय जानकारी के अनुसार इस आंधी व पानी से बिजली विभाग के 50 लाख रुपये से अधिक के उपकरणों की क्षति हुई है. इस घटना में जिले में 235 बिजली के पोल गिर कर क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा तीन ट्रांसफाॅर्मर व काफी संख्या में बिजली के तार टूटने से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
जिन क्षेत्रों में बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त हुए उन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति गरीब 12 घंटे तक ठप हो गयी. इसके अलावा जिले के अन्य सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर आंधी व पानी के दौरान बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी. विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार की सुबह दो बजे बिजली आपूर्ति सामान्य कर दी गयी है.
वहीं जहां बड़ी क्षति हुई है वहां अगले 24 घंटे के भीतर बिजली आपूर्ति सामान्य कर लेने का दावा किया गया है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के इसकी पुष्टि शहरी क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार ने की है. इधर कंपनी के ग्रामीण क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता ललित कुमार ने बताया कि गुरारू प्रखंड में 24 बिजली के खंभे, परैया में नौ व टिकारी में दो बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये. इसके अलावा बिजली के तार सहित अन्य उपकरण भी काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए हैं.