Gaya News : बिजली चोरी के आरोप में उपभोक्ताओं पर जुर्माने के साथ मुकदमा
Gaya News : जली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग की टीम ने प्रखंड के ढाब चिरैंया टोला कुशी के रहनेवाले कपिलदेव प्रसाद यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
शेरघाटी. बिजली चोरी के आरोप में विद्युत विभाग की टीम ने प्रखंड के ढाब चिरैंया टोला कुशी के रहनेवाले कपिलदेव प्रसाद यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस से की गई शिकायत में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार ने कहा है कि उपभोक्ता कपिल देव प्रसाद यादव मीटर से बाइपास कर विद्युत उर्जा का अवैध रूप से उपयोग कर रहे थे. इससे सरकार को हजारों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. विद्युत विभाग ने उपभोक्ता के खिलाफ 19755 रुपये जुर्माना के साथ केस दर्ज किया है. इसी प्रकार कुशी गांव के रहने वाले जयराम कुमार के खिलाफ 13033 रुपये, गोपालपुर गांव के रहनेवाले नरेंद्र सिंह पर 11367 रुपये जुर्माना एवं मोहम्मद मुस्तजीम पर 29147 रुपये जुर्माना के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है. इधर, थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है