बाराचट्टी (गया). एक जंगली हाथी ने बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में दो ग्रामीणों के घर को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया. जानकारी के अनुसार गूलरवेद गांव के जगदेव मांझी और परमेश्वर मांझी के घर को हाथी ने नुकसान पहुंचाया. वहीं जीटी रोड 71 माइल पर टायर मिस्त्री बाबूलाल यादव की बाइक को भी पलट दिया. हाथी के जंगलों में विचरण करने से लोगों में भय का माहौल बना है. सबसे ज्यादा परेशानी, वैसे लोगों में है जो जंगलों में जाकर लकड़ी व महुआ आदि चुनने का काम करते हैं. हालांकि ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस दिशा में पूरी तरह उदासीन हैं. इसके पूर्व भी एक पखवारा पहले जंगली हाथी संबंधित इलाके में घुस गया था और तबाही मचायी थी.
गुलरवेद गांव में हाथी का आतंक, घरों को पहुंचाया नुकसान
एक जंगली हाथी ने बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में दो ग्रामीणों के घर को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त किया. जानकारी के अनुसार गूलरवेद गांव के जगदेव मांझी और परमेश्वर मांझी के घर को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement