चुनाव व रामनवमी को लेकर जिले के अस्पतालों में आपात व्यवस्था की गयी दुरुस्त
चुनाव व रामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है. अब से ही अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के तैनात रहने के लिए रोस्टर बना दिये गये हैं. सभी को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारी गायब नहीं रहेंगे.
गया. चुनाव व रामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय है. अब से ही अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य कर्मचारियों के तैनात रहने के लिए रोस्टर बना दिये गये हैं. सभी को निर्देश दिया गया है कि इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व कर्मचारी गायब नहीं रहेंगे. विषम परिस्थिति आने पर और डॉक्टरों व कर्मचारियों को किसी भी वक्त अस्पताल बुलाया जा सकता है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव व रामनवमी को लेकर अस्पतालों में पहले से तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सभा में वीवीआइपी के लिए एंबुलेंस की तैनाती की लिस्ट बना ली गयी है. इसके अलावा गर्मी को लेकर आम लोगों के लिए किसी तरह की स्थिति का अंदेशा देखते हुए अलग से स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, ताकि यहां कोई बीमार हो तो उसका इलाज तुरंत किया जा सके. उन्होंने बताया कि चुनाव में कलस्टर सेंटर, पीएचसी, अनुमंडल अस्पताल में इलाज के इंतजाम के साथ एंबुलेंस का इंतजाम रखा जायेगा. इसके अलावा जेपीएन, प्रभावती के साथ एएनएमएमसीएच में बेड को सुरक्षित रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी को भी जिले से 3600 किट दिये गये हैं. इसके बाद भी किसी तरह की विषम परिस्थिति आती है, तो उससे निबटने की सारी तैयारी पहले ही कर ली गयी है.