12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहुंमुखी विकास व समाज को एकजुट करने पर बल

खरवार भोक्ता विकास मंच छकरबंधा का डुमरिया प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया.

डुमरिया. खरवार भोक्ता विकास मंच छकरबंधा का डुमरिया प्रखंड स्तरीय सम्मेलन खरवार भोक्ता समाज विकास मंच तारचुआं छकरबंधा के तत्वावधान में रविवार को पंचायत के तारचुआं गांव में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया हरिहर सिंह भोक्ता ने की. सम्मेलन की शुरूआत नीलांबर, पितांबर के छाया चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गयी. वहीं पंचायत के पूर्व मुखिया हरिहर सिंह भोक्ता व पूर्व सरपंच पुनीत सिंह भोक्ता ने कटे फीते को जोड़ कर समाज को जोड़ने का संदेश दिया. सम्मेलन में गया व औरंगाबाद के कई प्रखंडों से भोक्ता समाज के लोगों ने भाग लिया. सम्मेलन में औरंगाबाद जिला के मदनपुर से आये कौलेश्वर सिंह भोक्ता, मथुरा सिंह भोक्ता,गया के आमस प्रखंड से आये सहेंद्र सिंह भोक्ता, सुरेश सिंह भोक्ता ,कामता सिंह सहित स्थानीय लोगों ने संबोधित किया. उन्होंने खरवार-भोक्ता समाज के चहुंमुखी विकास व समाज को एकजुट करने पर बल दिया. वक्ताओं ने समाज के प्रत्येक परिवार को राजनीतिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से मजबूत करने पर बल दिया. मदनपुर से आये वक्ता कौलेश्वर सिंह भोक्ता ने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में भोक्ता जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जा चुका है, परंतु अभी बिहार में अनुसूचित जाति की श्रेणी में रखा गया है. इससे सरकार से मिलने वाला विशेष लाभ से समाज वंचित रह रहा है. मंच का संचालन भगवती सिंह भोक्ता ने किया. इस मौके पर अनिल सिंह भोक्ता, पंचायत प्रतिनिधि मदन सिंह भेाक्ता, रामजी सिंह भोक्ता, कामता सिंह भोक्ता, राजेश सिंह भोक्ता व सुखड़ी सिंह भोक्ता सहित विभिन्न क्षेत्र से आये सैकड़ों महिला पुरुष भोक्ता समाज के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें