गया.
गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में (सरकारी आइटीआइ के बगल में) शुक्रवार की सुबह 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस रोजगार शिविर में ‘डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड’ के द्वारा फील्ड एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए भर्ती की जायेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के पास बाइक ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल फोन होना अनिवार्य है. इस रोजगार शिविर में चयनित अभ्यर्थियों को गया जिले में रोजगार करने का मौका मिलेगा. रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष तक होनी चाहिए. इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि उक्त शिविर में डिलिवरी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 43 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. अभ्यर्थियों के चयन के बाद आकर्षक वेतन (12000-16000 प्रति माह) पीएफ इएसआइसी प्रदान किया जायेगा. इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ उपरोक्त रोजगार शिविर में भाग ले सकते हैं, इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पर निबंधन होना अनिवार्य है. जिन अभ्यर्थियों का एनसीएस पर निबंधन नहीं है, वह नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है