गया में सुरक्षाकर्मियों के साथ नक्सलियों का मुठभेड़, लखीसराय में सर्च ऑपरेशन के दौरान दबोचा गया हार्डकोर

बिहार के गया में नक्सली और सुरक्षाबलों का आमना-सामना हुआ जिसमें कई राउंड फायरिंग की गयी. वहीं लखीसराय से एक हार्डकोर नक्सली को पकड़ने में पुलिस सफल रही. सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों घटना हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 8:46 PM

गया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ. मामला टूआ थाना क्षेत्र के नागोबार जंगल का है जहां सीआरपीएफ के जवान सर्च अभियान के तहत निकले थे. जवानों को देखकर माओवादियों ने दो आईडी ब्लास्ट किया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी हमला शुरू कर दिया. जिसके बाद नक्सलियों ने वहां से भागना सही समझा और फरार हो गये. उधर लखीसराय में एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है.

गया में सुरक्षाबलों से जिन नक्सलियों का आमना-सामना हुआ वो सभी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. दोनों तरफ से करीब 40 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहां पर ये आमना-सामना हुआ है उसके कुछ ही दूरी पर सीआरपीएफ का स्थाई कैंप बन रहा है और नक्सलियों को इससे नाराजगी है. इसी मकसद से ये आईडी ब्लास्ट किया गया.

उधर लखीसराय में दो दिनों से कजरा व पीरीबाजार थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में एसटीएफ व जिला पुलिस की टीम एसटीएफ विभाष कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रही थी. जिस दौरान शुक्रवार को एसटीएफ व जिला पुलिस बल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस बल इस दौरान पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध से हार्डकोर नक्सली जवाहर यादव को गिरफ्तार करने में सफल रही.

Also Read: आंखों देखी: यूक्रेन में तिरंगा बचा रहा जान, रूसी सैनिक ने हथियार तानकर पूछा- सच में इंडियन हो? और फिर…

बताया जा रहा है कि जवाहर यादव कजरा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी जुगल यादव का पुत्र है. इस संबंध में एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि जवाहर यादव पर जिले के पीरी बाजार थाना में तीन मामले सहित कजरा थाना में एक के अलावा मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड़ थाना व जमुई जिला के थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. वहीं शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान अभियान दल को पीरी बाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. एएसपी अभियान ने बताया कि जवाहर यादव के पास से पुलिस को किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version