गया जंक्शन पर यार्ड के पास इंजन हुआ बेपटरी
गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास शनिवार की देर शाम इंजन बेपटरी हो गया. इंजन बेपटरी की खबर सुनते ही रेलवे अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड के पास शनिवार की देर शाम इंजन बेपटरी हो गया. इंजन बेपटरी की खबर सुनते ही रेलवे अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इंजन के ड्राइवर ने इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं सायरन बजा कर रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ आसपास के लोगों को जानकारियां दी गयीं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची व मामले की जांच की. जांच के दौरान बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया. रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि इंजन शंटिंग के लिए यार्ड में जा रहा था. इसी दौरान यार्ड के पास ही बेपटरी हो गया. इस दौरान पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को गया जंक्शन पर रोका गया. इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ओर से जाने वाली ट्रेनें भी रोकी गयीं. देर रात तक बेपटरी इंजन को पटरी पर लाने का काम जारी रहा. वहीं दूसरी तरफ रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए जांच करने का आदेश जारी किया गया है. जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की जायेगी. उक्त टीम मामले की जांच कर संबंधित रिपोर्ट मुख्यालय में सौंपेंगी.