वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन जारी
गया न्यूज : मगध विवि व कॉलेजों में चल रही प्रक्रिया
गया न्यूज : मगध विवि व कॉलेजों में चल रही प्रक्रिया
बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व संबंधित कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्सेज में नामांकन की प्रक्रिया जारी है व पांच अक्तूबर तक इसके लिए अंतिम तिथि तय की गयी है. मगध विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है व इसके लिए विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन किये छात्र-छात्राओं की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए अंतिम तिथि पांच अक्तूबर तय की गयी है. यह भी कहा कि एडमिशन लेने के लिए तय अंतिम तिथि को नहीं बढ़ायी जा सकती व निर्धारित तिथि तक छात्रों को संबंधित कॉलेजों व विभागों में एडमिशन ले लेना होगा. मगध विवि के परीक्षा विभाग ने सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत सत्र 2022-24 के लिए स्नातकोत्तर फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि को छात्र हित में विस्तारित कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए आठ अक्तूबर तक परीक्षा फॉर्म जमा करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने इसे लेकर कॉलेजों के प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों को भी सूचित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Gaya News : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर