पीजी में अब सात मई तक नामांकन

ऑनलाइन लिंक पर ही होगा पीजी में नामांकन

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:32 PM

ऑनलाइन लिंक पर ही होगा पीजी में नामांकन वरीय संवाददाता, बोधगया मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों व कॉलेजों के पीजी सेंटर में सत्र 2022-24 के चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन लिंक पर ही नामांकन होगा. उक्त जानकारी एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने दी. इससे पहले अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और उनकी मेधा सूची जारी कर दी गयी थी. लेकिन, भुगतान की प्रक्रिया सहित क्रमांक आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी थी. इससे विद्यार्थी विभागों में आकर परेशान हो रहे थे. सोमवार को प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि थी. उन्होंने बताया कि नामांकन की तिथि सात मई तक बढ़ा दी गयी है. अब ऑनलाइन लिंक पर शुल्क जमा करने व अन्य प्रक्रिया के साथ नामांकन दाखिल किया जायेगा. इसकी सूचना व दिशा-निर्देश सभी विभागाध्यक्षों व प्राचार्य को भी दे दी गयी है तथा उन्हें यूजर आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है. राजभवन से अनुमोदित शुल्क संरचना के साथ मुख्यालय एवं कॉलेजों में ऑनलाइन नामांकन दाखिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version