एएम लॉ कॉलेज में आज से नामांकन प्रक्रिया

मगध का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज, तीन सत्रों के बाद नामांकन से लोगों में खुशी

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:53 PM

मगध का एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज, तीन सत्रों के बाद नामांकन से लोगों में खुशी गया. न्यायिक सेवा में कैरियर बनाने की चाह रखने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है, जो मगध प्रमंडल के गया में स्थित एकमात्र सरकारी अनुग्रह मेमोरियल लॉ कॉलेज (एएम लॉ कॉलेज) से हैं. यहां तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स की सत्र 2024-27 के लिए 120 सीटों पर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरी इंफ्रास्ट्रक्चर से सुसज्जित लॉ कॉलेज में तीन सत्रों के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से लोगों ने खुशी जतायी है. कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त से फॉर्म उपलब्ध होगा. 10 सितंबर तक आवेदन जमा लिये जायेंगे. इंट्रेंस टेस्ट 14 सितंबर को आयोजित की जायेगी. नामांकन को लेकर मगध विश्वविद्यालय से आदेश पत्र प्राप्त होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. तीन सत्रों के बाद नामांकन शुरू होने से कॉलेज परिवार ने नये सत्रों के स्टूडेंट के स्वागत की पूरी तैयारी कर ली है. फैकल्टी से लेकर कॉलेज के कर्मियों ने नामांकन शुरू होने से खुशी जतायी है. कॉलेज स्टाफ पवन कुमार मिश्रा, प्रभात भदानी, सुनील कुमार व अन्य ने मगध विश्वविद्यालय के आदेश पर हर्ष व्यक्त किया है. निजी लॉ कॉलेज में महंगी फीस देने में अक्षम स्थानीय स्टूडेंट लॉ की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी स्टूडेंट के लिए एक हजार रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है. किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. कॉलेज से पढ़े स्टूडेंट्स हाइकोर्ट में जज व अन्य न्यायिक पदों पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार बताते हैं कि एएम लॉ कॉलेज की अपनी गरिमा रही है. यहां से डिग्री प्राप्त स्टूडेंट्स हाइकोर्ट के जज पद को सुशोभित रहे हैं. वहीं अन्य न्यायिक पदों पर भी कार्यरत हैं. स्थानीय गया कोर्ट में भी यहां के स्टूडेंट कार्यरत है. वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थानों में फैकल्टी के रूप में कार्य कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Latest Gaya News : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version