Bihar News: आज मंगला आरती के साथ खुलेगा विष्णुपद मंदिर का प्रवेश द्वार, महाबोधि मंदिर में कर सकेंगे दर्शन
कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने के बाद इन स्थलों को सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की शर्तों पर एक बार फिर खोलने का आदेश जारी हुआ है. अब मां मंगला गौरी मंदिर सहित अन्य धर्म स्थलों को भी विशेष पूजा व अनुष्ठान के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा.
बोधगया. कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के बाद 32 दिनों से बंद सिनेमा हॉल, मॉल पार्क, मंदिर व अन्य धर्म स्थल एक बार फिर सात फरवरी से दर्शकों, ग्राहकों व भक्तों से से गुलजार होगा. जानकारी हो कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर शुरू होने के साथ शासन-प्रशासन द्वारा गया सहित राज्य के सिनेमाघरों, मॉल, पार्क मंदिर व अन्य सभी धर्म स्थलों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम होने के बाद इन स्थलों को सरकार व प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की शर्तों पर एक बार फिर खोलने का आदेश जारी हुआ है.
विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणीसमिति के कार्यकारी अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि सात फरवरी को सुबह 5:30 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर का बंद प्रवेश द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. मां मंगला गौरी मंदिर सहित अन्य धर्म स्थलों को भी विशेष पूजा व अनुष्ठान के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जायेगा. एपीआर सिनेमा हॉल व मॉल के प्रबंध निदेशक अविनाश कुमार ने बताया कि पूरे सिनेमा हॉल व मॉल परिसर को सेनेटाइज किया गया है.
सभी पांचों शो में इस तरह की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि पांचों शो में चर्चित फ़िल्म ‘पुष्पा’ व ‘स्पाइडर मैन’ प्रसारित किया जायेगा. वहीं, सोमवार से आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधि मंदिर को भी खोल दिया जायेगा. सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक मंदिर को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोला जायेगा. इसके लिए रविवार को बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने मंदिर के कर्मचारियों व सुरक्षागार्डों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन करना व मास्क के साथ ही मंदिर परिसर में प्रवेश करना है.
Also Read: बिहार में आज से स्कूलों और कॉलेजों में रौनक, स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन के बाद ही मिलेगी इंट्री