25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया के कई गांवों में घुसा मुहाने का पानी

मौसम विभाग द्वारा गया समेत बिहार के कुछ जिले एवं सीमावर्ती राज्य झारखंड में भी अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी गयी है.

बोधगया. मौसम विभाग द्वारा गया समेत बिहार के कुछ जिले एवं सीमावर्ती राज्य झारखंड में भी अत्यधिक वर्षा की चेतावनी दी गयी है. साथ ही, पिछले 48 घंटे से लगातार विभिन्न स्थानों पर बारिश भी हो रही है जिसके कारण नदियों का जलस्तर में थोड़ी वृद्धि हुई है. इसी कड़ी में शनिवार को बोधगया के बसाढ़ी पंचायत में मुहाने नदी से आने वाली पानी का जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बतसपुर , छाछ व घोंघरियां गांव में पानी घुसने की सूचना प्राप्त होने पर डीएम डॉ त्यागराजन द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया. मुहाने नदी का उद्गम झारखंड से है व विगत 48 घंटे से झारखंड में अत्यधिक वर्षा हो रही है, जिसके कारण मुहाने नदी में जलस्तर में वृद्धि हुई है. निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि बसाढ़ी गांव में जाने वाली सड़क में थोड़ी कटाव हुई है. यह सड़क मोराटाल होते हुए ढूंगेश्वरी तक जाती है. डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि तुरंत कटाव को ठीक करते हुए संपर्क पथ स्थापित करवाये. डीएम के निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की दोपहर में पानी थोड़ा ज्यादा था. धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है. बतसपुर में मुहाने नदी के पानी को जरूरत के हिसाब से सिंचाई के लिए बांध बनाया गया है, ताकि यहां के किसान अपने खेतों को सिंचाई कर सकें. लेकिन, बांध के दो मीटर पहले ही पानी का बहाव मुड़ जाने के कारण आसपास के गांव में पानी का फैलाव हुआ है. डीएम ने फ्लड नियंत्रण कार्यपालक अभियंता राम बहादुर सिंह को निर्देश दिया है कि इस क्षेत्र में घूम कर आकलन करें कि तत्काल व तुरंत कैसे पानी में फंसे लोगों को रिलीफ व निजात के साथ क्या उपाय उन्हें दिया जा सकता है. फ्लड में फंसे लोगों को प्रोटेक्शन देने पर तुरंत काम करने का निर्देश दिया है. घोंघरिया गांव स्थित मांझी टोला पहुंच कर डीएम ने पानी में फंसे लगभग 20 घरों के लोगों से बातचीत की. उन्होंने अपर समाहर्ता आपदा को निर्देश दिया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करवाये व फंसे लोगों को नाव के सहारे से निकालकर नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करवाये. साथ ही, सीओ को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव को नोडल बनाकर गांव के पीड़ित लोगों को रात में ठहरने एवं खाने की पूरी व्यवस्था करें. जेनेरेटर सहित रोशनी की पूरी व्यवस्था करवायें. पंचायत सचिव रात भर इसी प्राथमिक विद्यालय में रह कर कैंप करेंगे. पानी से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद करने का डीएम ने निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि अत्यधिक पानी आने के कारण मिट्टी के घर जिन्हें क्षति हुई है उन्हें तुरंत प्लास्टिक शीट मुहैया करवाये. निरीक्षण के क्रम में पूर्व मंत्री सह विधायक कुमार सर्वजीत, एडीएम आपदा, बोधगया डीएसपी, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी,बोधगया बीडीओ, सीओ व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें