गया में आज से डोर-टू-डोर कोरोना संदिग्धों की पहचान
गया : जिले के हर घर में सर्वे के माध्यम से मंगलवार से जांच करायी जायेगी. कोई कोरोना संदिग्ध जांच से छूटे नहीं, इस कारण डोर-टू-डाेर जांच करायी जायेगी. ये बातें सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा, पोलियो अभियान की तरह कोरोना पहचान अभियान चलाने की तैयारी की गयी है. इसके […]
गया : जिले के हर घर में सर्वे के माध्यम से मंगलवार से जांच करायी जायेगी. कोई कोरोना संदिग्ध जांच से छूटे नहीं, इस कारण डोर-टू-डाेर जांच करायी जायेगी. ये बातें सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा, पोलियो अभियान की तरह कोरोना पहचान अभियान चलाने की तैयारी की गयी है. इसके तहत डोर-टू-डोर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता परिवार के सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी लेंगे.
इस दौरान किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर उसकी जांच करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं. एक पॉजिटिव मरीज पर 100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य तय किया गया है. अब तक जिले में 513 लोगों की जांच पूरी हाे चुकी है. उन्होंने कहा, जांच के लिए काफी संख्या में लोगों को अभी वेटिंग में रखा गया है. कुछ लोगों के सैंपल मंगलवार को भेजे जायेंगे. उन्होंने बताया कि हर स्तर पर लोगों के सहयोग से जिले में अब तक कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने में कामयाबी मिली है. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाये गये.