Gaya News : छोटी-बड़ी हर योजना लोगों तक पहुंचेगी
Gaya News : इमामगंज प्रखंड की लावाबार पंचायत के खेल मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया.
इमामगंज. इमामगंज प्रखंड की लावाबार पंचायत के खेल मैदान में आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ त्यागराजन ने किया. इधर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर डीएम ने सर्वप्रथम एक-एक कर सभी काउंटरों पर जा जाकर आम जनों को दी जानेवाली विभागीय योजनाओं के लाभ के संबंध में जानकारी ली. साथ ही यह भी देखा कि लोगों को किस प्रकार से योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और शिविर में कितने योजनाओं को लाभ पहुंचाने क लिए आवेदन प्राप्त किये गये. संबोधित करते हुए डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा कि आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन आपकी समस्याओं को सुनने और जानने आपकी पंचायत में आया है. सरकार का उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र और समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले लोगों तक सरकार की योजनाएं पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सरकार के एक-एक छोटी-बड़ी योजनाओं को हरेक परिवार तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में अनेकों योजनाएं संचालित हैं.
इस क्षेत्र में विशेष कर आहार-पोखर व पाइन के जीर्णोद्धार कार्य, सड़क चौड़ीकरण इत्यादि के कार्य के लिए सर्वे करवाया जा रहा है तथा प्रस्ताव भी तैयार करवाते हुए तेजी से काम भी करवाया जायेगा. ताकि इस क्षेत्र में और तेजी से विकास हो सके. सभी काउंटर पर पदाधिकारी जिले से आए हैं, काउंटर पर आप जाएं अपनी समस्या को रखें और प्रशासन आपकी समस्या को समाधान निश्चित तौर पर करेंगे. उन्होंने प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्थानीय लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं संबंधित पूरी जागरूकता के साथ जानकारी उपलब्ध कारये, ताकि आम जनता योजना का लाभ ले सके स्थानीय पदाधिकारी की पूरी जिम्मेदारी है की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दे. ग्रामीणों को बताया कि इस शिविर में 32 विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाये गये. आप सबों की जो भी समस्या है उसे संबंधित स्टॉल पर जाकर मौजूद अधिकारी को दे. कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण भी हो रहा है.कार्यक्रम में इन विभागों में आये आवेदन
आयुष्मान कार्ड के लिए 30 आवेदन, लोक शिकायत के तहत 10 आवेदन, बैंक अकाउंट खाता खोलना संबंधित 50 आवेदन, अंचल कार्यालय इमामगंज में विभिन्न भूमि संबंधित मामलों के लिए 60 आवेदन, कृषि आत्मा कार्यालय अंतर्गत आने वाले मामलों के लिए 60 आवेदन, कल्याण विभाग काउंटर में 13 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा में 70 आवेदन, डीआरसीसी काउंटर में 31 आवेदन, स्वास्थ्य शिविर में 300 ओपीडी की सेवा साथ ही 30 से उपर लोगों को दिव्यांगता कार्ड वितरण किया गया, आवास योजना अंतर्गत 40 लोगों के आवेदन प्राप्त किये गए, सांख्यिकी विभाग अंतर्गत 20 आवेदन, उद्यान निदेशालय अंतर्गत पांच आवेदन प्राप्त हुए हैं, पशुपालन काउंटर में आठ आवेदन, कुशल युवा केंद्र में 15 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 20 आवेदन, आपूर्ति विभाग काउंटर में 20 आवेदन, आरटीपीएस बोधगया काउंटर में 110 आवेदन, जीविका काउंटर में 20, श्रम संसाधन विभाग के काउंटर में 200 आवेदन प्राप्त किये गये है.हर काउंटर का डीएम ने लिया जायजा
डीएम ने सभी काउंटर पर रुक-रुक कर आवेदकों से जानकारी लिया एवं आवेदकों को आश्वस्त कराया है कि आप अच्छे तरीके से योजना के संबंध में जानकारी ले समझे और योजना का लाभ हेतु आवेदन करें. जिला पदाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया है की डोर टू डोर पशु उपचार के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएं बताया गया कि इस पंचायत में लगभग 800 से ऊपर पशुओं का इलाज किया गया है. डीएम को सैकड़ों लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप से सौंपा.ये अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर विकास आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व श्री परितोष कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था/ विभागीय जांच, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ संजय कुमार, सीओ सुनीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख कलावती देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है