Loading election data...

घर में सोये रहे सभी, इधर चोरों ने उड़ा लिया लाखों का सामान

लुटुआ थाना क्षेत्र के दीघासीन गांव में अमर यादव के घर मंगलवार की देर रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:00 PM

बांकेबाजार. लुटुआ थाना क्षेत्र के दीघासीन गांव में अमर यादव के घर मंगलवार की देर रात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. चोरों ने घर में रखे 80 हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिये. हालांकि यह चौंकाने वाली बात है कि उसे घर में लगभग एक दर्जन लोग सो रहे थे, लेकिन किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी. घटना की जानकारी तब मिली जब अमर कुमार की पुत्री पूनम कुमारी सुबह पौने पांच बजे उठकर मुख्य दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो वह दरवाजा बाहर से बंद पाया. दरवाजा बाहर से बंद मिलने पर जब घर में झांक कर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि जिस कमरे में बक्सा रखा हुआ था वहां काफी अंधेरा था. जिसके कारण उन्होंने बक्सा को बाहर हॉल में निकाल कर आराम से उसमें रखे कीमती सामान निकल लिये. पूनम कुमारी ने बताया कि घर में रखा हुआ 80 हजार नकद के अलावा दो मंगलसूत्र, तीन पायल, एक हसूली, दो सोने का बाला, एक चांदी का बाला, दो सोने का मांगटीका, तीन कान का बाली, दो सोने का ढोलना सहित बर्तन एवं अन्य सामान की चोरी कर ली गयी. इधर इस घटना की जानकारी परिजनों द्वारा लुटुआ थाने को दी गयी है. सूचना मिलने के बाद लुटुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व मामले की छानबीन की. इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना मामले में पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version