स्ट्रांग रूम में इवीएम सील

स्ट्रांग रूम में इवीएम सील

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 10:28 PM

गया़ गया संसदीय क्षेत्र के अधीन बेलागंज, गया सदर, वजीरगंज, बोधगया, बाराचट्टी व शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित इवीएम को शुक्रवार की देर रात तक गया कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया. इसकी मॉनीटरिंग जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती करते रहे. शनिवार की सुबह गया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों और चुनाव आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक की मौजूदगी में सभी विधानसभावार स्ट्रांग रूम को सील किया गया है. स्ट्रांग रूम सील के बाद लकड़ी की सीट से पैक भी करा दिया गया. इसके साथ ही सभी खिड़कियों को भी सीट से पैक कर दिया गया. प्रतिदिन एडीएम रैंक के अधिकारी करेंगे निरीक्षण डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि स्ट्रांग रूम का दरवाजा सहित आसपास के इलाके में हो रही गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 24 घंटे स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा रहेगी. दो लेयर में सुरक्षा में तैनाती हुई है. इनर लेयर में सुरक्षा की जिम्मा सीआइएसएफ के प्लाटून को तथा आउटर लेयर बिहार पुलिस के जिम्मा रखी गयी है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. इवीएम स्ट्रांग रूम में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि हर दिन रोस्टर के अनुसार एडीएम स्तर के अधिकारी निश्चित तौर पर स्ट्रांग रूम का विजिट करेंगे व चेकलिस्ट के अनुसार जांच करेंगे. डीएम ने नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को निर्देश दिया कि परिसर की सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. डीएम ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इवीएम स्ट्रांग रूम का लॉगबुक संधारित रखें. विजीटर बुक भी संधारित रखने के लिए रजिस्टर उपलब्ध कराएं. इसके अलावा ड्यूटी रोस्टर लिखने के लिए भी रजिस्टर उपलब्ध कराएं. डीएम ने सीआइएसएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रकार के रजिस्टर को पूरी अच्छी तरह डिटेल्स में भरेंगे. किसी बूथ पर नहीं होगी दोबारा वोटिंग सभी प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ सामान्य प्रेक्षक गया संसदीय क्षेत्र की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की ओर से स्क्रूटनी की गयी. कोई री-पोले कहीं नहीं होगा. सभी प्रत्याशी ने कोई भी आपत्ति नहीं जतायी है. गया संसदीय क्षेत्र का 52.7 मतदान प्रतिशत है. शांतिपूर्वक माहौल में मतदान कार्य संपन्न हुआ है. इस अवसर पर सभी छह विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला लेखा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती, रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version