डीएम पहुंचे रंगलाल हाइस्कूल, चुनाव तैयारियों पर जतायी संतुष्टि

लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन ने रविवार को औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से संबंधित इमामगंंज विधानसभा क्षेत्र के लिए रंगलाल हाइस्कूल शेरघाटी में बनाये गये कमीशनिंग सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 10:52 PM

गया. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन ने रविवार को औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से संबंधित इमामगंंज विधानसभा क्षेत्र के लिए रंगलाल हाइस्कूल शेरघाटी में बनाये गये कमीशनिंग सह डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वहां तैनात चुनावकर्मियों के द्वारा की गयी तैयारियां की गहन समीक्षा की. डीएम ने इवीएम कमीशनिंग, पार्टी मिलान, पार्टी डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन कोषांग की व्यवस्था को देखा तथा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त देखकर काफी प्रशंसा जाहिर की. डीएम ने वाहन पड़ाव वाले स्थान पर गर्मी को देखते हुए पानी वाला जार ( ठंडा पानी) की पूरी व्यवस्था रखने को कहा. वहीं, डीएम ने निर्देश दिया कि ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी तरह प्लान कर लें, ताकि कही भी किसी को कोई समस्या नहीं हो सके. इस मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, एएसपी शेरघाटी, डुमरिया, बांकेबाजार व इमामगंज के बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version