पर्यटकों की सुविधाओं के लिए किये जा रहे हैं व्यापक काम

सूबे के पर्यटन सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार पर्यटकीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस कारण यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए व्यापक रूप से काम किये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:42 PM
an image

बोधगया. सूबे के पर्यटन सह उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार पर्यटकीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस कारण यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए व्यापक रूप से काम किये जा रहे हैं. वृहद पैमाने पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है व इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री से भी बात हुई है. उन्होंने भी हमें आश्वस्त किया है कि कार्ययोजना तैयार कर सौंपी जाये. मंत्री ने कहा कि नेशनल हाइवे व मुख्य सड़कों के किनारे स्थित पेट्रोल पंपों पर भी शौचालय आदि बनाने की योजना है, ताकि पर्यटकों को यात्रा के दौरान असुविधा नहीं होने पाये. पर्यटन गाइडों को लेकर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बोधगया जैसे पर्यटन स्थलों पर परिवहन, आवासन सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में काम हो रहा है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पूर्व में ली गयी योजनाओं की आवश्यकता व अहमियत को देखते हुए उन योजनाओं पर काम किया जायेगा. उन्होंने बोधगया-गया कॉरिडोर के सवाल पर कहा कि कई बड़ी योजनाओं को तैयार किया जा रहा है व आगे उन पर काम होता हुआ भी दिखेगा. मंत्री श्री मिश्रा बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version