आंधी से चरमराई बिजली व्यवस्था
मंगलवार की देर शाम अचानक आयी आंधी पानी ने बोधगया क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. आंधी ने कई पेड़ पौधों को तो उखाड़ ही दिया है, बिजली के खंभों के टूट कर गिरने के कारण बोधगया क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी है
बोधगया : मंगलवार की देर शाम अचानक आयी आंधी पानी ने बोधगया क्षेत्र में भारी तबाही मचायी है. आंधी ने कई पेड़ पौधों को तो उखाड़ ही दिया है, बिजली के खंभों के टूट कर गिरने के कारण बोधगया क्षेत्र में बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी है. बिजली नहीं होने के कारण लोगों के घरों में लगे मोटर पंप भी ठप पड़ गये और उनके टंकियों में पानी खत्म हो गयी.
पानी की समस्या को दूर करने के लिए लोगों ने भाड़े का जेनेरेटर से घरों में लगे मोटर पंपों को चालू किया और टंकियों में पानी भरा. महाबोधि मंदिर परिसर के बाहर भी एक प्राचीन पेड़ ढह गया . हालांकि, इससे परिसर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है.