गया़ शहर की थोक दवा मंडी में सोमवार को नकली दवा की बिक्री पर रोक के लिए छापेमारी की गयी. ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम को सूचना मिली कि अलकेम कंपनी की दो दवाएं पेन्टॉफ डी व चेमोरा फोर्ट नकली बेची जा रही हैं. इसके बाद टीम ने सूचना स्थानीय औषधि विभाग को दी. इसके बाद पटना से आयी टीम के साथ औषधि विभाग के अधिकारियों के विशेष दल ने सोमवार को थोक दवा मंडी में छापेमारी की. एफबीएस रोड की तीन दुकानों मयंक फार्मा, जयश्री एजेंसी व न्यू सुरभि मेडिकल एजेंसी में छापेमारी की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक विजय कुमार ने बताया कि यहां गैस की पेन्टॉफ डी व ब्लड कलाउटिंग रोकने की दवा चेमोरा फोर्ट की जांच की गयी. तीनों दुकानों से दोनों दवाओं के नमूने लिए गये. साथ ही खरीद बिल नहीं दिखाये जाने के कारण दोनों दवाओं की बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी. दुकानदारों को 20 दिनों के अंदर बिल दिखाने को कहा गया है. नहीं दिखाने पर दवा जब्त कर ली जायेगी. तीनों दुकानों से ली गयी दवाओं के नमूनों को जांच के लिए गुवाहाटी स्थित प्रयोगशाला भेजा जायेगा. केंद्र सरकार की रीजनल ड्रग टेस्ट लेब्रोटरी में जांच होगी. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी. जांच में नकली होने पर मुकदमा दर्ज होगा़ बताया कि छापेमारी में ड्रग्स इंस्पेक्टर शशि भूषण कुमार सिन्हा,डॉ. वसीम अख्तर व सुनील कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है