लगातार हो रही बारिश के बाद फल्गु लबालब
शहर सहित जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शनिवार को अंत: सलिला फल्गु नदी आखिरकार पानी से लबालब हो गयी.
गया. शहर सहित जिले में बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शनिवार को अंत: सलिला फल्गु नदी आखिरकार पानी से लबालब हो गयी. फल्गु नदी के पानी से लबालब होने से शहर का भूजल स्तर में काफी सुधार होने की संभावना है. जानकारी होगी कि माता सीता शापित फल्गु बरसात छोड़ पूरे वर्ष अतः सलिला ही रहती है. बरसात के मौसम में पूरी फल्गु पानी से लबालब हो जाती है. हालांकि पितृपक्ष मेले में देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बिहार सरकार द्वारा देवघाट के पास गयाजी डैम बनाया गया है. इस हिस्से में बरसात का पानी स्टोर किया जाता है, जो पूरे वर्ष तीर्थयात्रियों को पानी की समस्या से निजात दिलाता रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है