एएनएमएमसीएच में भर्ती बाल बंदी को परिजन जबरदस्ती ले गये अपने साथ

बाल सुधार गृह से एएनएमएमसीएच में डायरिया के इलाज के लिए एक किशोर आरोपित को साेमवार की शाम भर्ती कराया गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किशोर आरोपित का इलाज चल रहा था. पांच छह की संख्या में किशोर आरोपित के परिजन पहुंचे और बेहतर इलाज की बात कह कर उसे अपने साथ लेकर चले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:05 PM

गया. बाल सुधार गृह से एएनएमएमसीएच में डायरिया के इलाज के लिए एक किशोर आरोपित को साेमवार की शाम भर्ती कराया गया. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किशोर आरोपित का इलाज चल रहा था. पांच छह की संख्या में किशोर आरोपित के परिजन पहुंचे और बेहतर इलाज की बात कह कर उसे अपने साथ लेकर चले गये. वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को परिजनों ने कहा कि यहां ठीक इलाज नहीं हो रहा. बाहर प्राइवेट में इसका इलाज करायेंगे. मंगलवार की सुबह जब इस बात का खुलासा हुआ, तो अस्पताल के साथ बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया. ऐसे एएनएमएमसीएच में बाल सुधार गृह के तीन आरोपितों का इलाज डायरिया का चल रहा है. कुछ दिन पहले ही इसी जगह एक कैदी ने फांसी लगा ली थी. बाल सुधार गृह के उपाधीक्षक लवलेश कुमार ने बताया कि डायरिया के इलाज के लिए एएनएमएमसीएच में मानपुर के एक 17 वर्षीय आरोपित को भर्ती कराया गया था. कुछ परिजन आकर जबरदस्ती उसे इलाज के लिए अपने साथ ले गये. इसकी सूचना थाने को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी गयी है. खोजबीन की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि जल्द ही किशोर आरोपित को पकड़ लिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version