मुजफ्फरपुर की माही की आत्मा की शांति के लिए परिजनों ने किया त्रिपिंडी श्राद्ध
मुजफ्फरपुर की 14 वर्षीय माही की आत्मा की शांति के लिए उनके पिता मनोज सहनी व नाना सुरेश सहनी ने शुक्रवार को गयाजी आकर त्रिपिंडी श्राद्ध किया.
गया. मुजफ्फरपुर की 14 वर्षीय माही की आत्मा की शांति के लिए उनके पिता मनोज सहनी व नाना सुरेश सहनी ने शुक्रवार को गयाजी आकर त्रिपिंडी श्राद्ध किया. मालूम हो कि बीते दिनों मथुरा में माही सहित तीन लड़कियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी. माही की मौत के बाद उसकी आत्मा की शांति के लिए उसके परिजन यहां आकर पंडा जी मनोज लाल भैया के निर्देशन में एकदिवसीय त्रिपिंडी श्राद्ध पूरा किया. पिंडदान करने आये माही के परिजनों ने बताया कि घर में माही पूजा-पाठ करती थी. नाना सुरेश सहनी ने बताया कि घर में लोग उससे पॉजिटिव बातें ही करते थे. माही की मां की मौत 2015 में ही हो गयी थी. इसके कारण घर के सभी सदस्य इस बात का ध्यान रखते थे कि माही हमेशा खुश रहे. इधर, पंडा जी मनोज लाल ने बताया कि मनोज सहनी की बेटी की हाल में ही अकाल मृत्यु हुई है. इस कारण उसकी आत्मा की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध कराया गया, ताकि उसकी आत्मा प्रेत योनी में न भटके. पंडित जी ने बताया कि मनोज सहनी अपनी पत्नी की आत्मा की शांति के लिए भी पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है