सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हेल्थ एजुकेटर अशोक कुमार और एएनएम सविता कुमारी को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:57 PM

खिजरसराय.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें हेल्थ एजुकेटर अशोक कुमार और एएनएम सविता कुमारी को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गयी. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीना राय और पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर भोला भाई ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ मीना राय ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्ति जीवन का एक अहम पड़ाव है. सभी को रूबरू होना पड़ता है. डॉ भोला भाई ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद जिंदगी की एक दूसरी पारी की शुरुआत होती है. सेवा काल में किये गये अच्छे आचरण के लिए कर्मियों को हमेशा याद रखा जाता है. इस मौके पर आयुष चिकित्सक डाॅ चंद्रतारा और डॉ नलिनी भारती का पदस्थापन यहां से दूसरे स्थान होने पर कर्मियों ने माला पहनकर विदाई दी. इस मौके पर अस्पताल में पदस्थापित पूर्व चिकित्सक डॉ नरेंद्र प्रसाद, स्वास्थ्य सचिवालय में पदस्थापित सुनील कुमार, स्थापना लिपिक अमरेंद्र कुमार, हेल्थ एजुकेटर संजय कुमार, अजीत कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version