करेंट की चपेट में आने से किसान की हुई मौत
आंती थाना अंतर्गत चबुरा पंचायत के बसंतपुर गांव में एलटी लाइन की चपेट में आने से बुधवार को एक किसान की मौत हो गयी.
कोंच. आंती थाना अंतर्गत चबुरा पंचायत के बसंतपुर गांव में एलटी लाइन की चपेट में आने से बुधवार को एक किसान की मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी स्वर्गीय बालेशर यादव के पुत्र सुरेश यादव खाना खाकर अपने दालान में जा रहे थे. उसी बीच देवी स्थान के पास एलटी तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गये. आनन फानन में परिवार वालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने शव को बसंतपुर मोड़ के पास रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजेश कुमार के विरुद्ध आक्रोशित थे. घटना की जानकारी मिलते ही आंती एसआइ अभिलाष सिंह दल-बल के साथ तत्काल पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है