अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से किसान की हुई मौत
गुरुआ थाना क्षेत्र के कोलौना पहाड़ के निकट शनिवार को ऑटो को पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के इटवां गांव के 60 वर्षीय किसान तेतर यादव के रूप में हुई है.
गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के कोलौना पहाड़ के निकट शनिवार को ऑटो को पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परैया थाना क्षेत्र के इटवां गांव के 60 वर्षीय किसान तेतर यादव के रूप में हुई है. तेतर यादव ऑटो में सवार होकर चेरकी जा रहा था. कोलौना पहाड़ के निकट ऑटो पलट गया था, इसमें वह घायल हो गया था. आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए मगध मेडिकल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया के फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गयया है. इधर, इटवां गांव में किसान तेतर यादव की आकस्मिक मौत होने पर चेरकी कॉलेज के प्राचार्य अमृतंजय कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन से मृतक के आश्रित को चार लाख रुपये मुआवजा राशि देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है