इटहरी में करेंट लगने से किसान की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
गुरुआ थाना के इटहरी गांव में रविवार की सुबह बिजली करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इटहरी गांव के 42 वर्षीय कौसर अंसारी के रूप में हुई है.
गुरुआ. गुरुआ थाना के इटहरी गांव में रविवार की सुबह बिजली करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. मृतक की पहचान इटहरी गांव के 42 वर्षीय कौसर अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गांव में रहकर खेती का काम करता था. रविवार की सुबह गांव से दूध लेकर घर की ओर आ रहा था. उसी दौरान रास्ते पर टूट कर झूल रहे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद गांववालों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया. गांववालों ने शव को सगाही-गया मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. गांववालों ने एसडीओ व जेइ के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे थे. गांववालों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम, बीडीओ मनीष कुमार,सीओ मो अतहर जमील आदि मौके पर पहुंचे व मामले को समझा-बुझाकर शांत करवाया. इस बीच वहां मौजूद मुखिया परमेश्वर चौधरी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाते हुए सड़क जाम को हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है