जानलेवा हमला कर किसान को किया घायल
करियात बेल्दारी गांव के खेलावन यादव का गांव के ही एक युवक ने सिर फोड़ दिया.
अतरी. करियात बेल्दारी गांव के खेलावन यादव का गांव के ही एक युवक ने सिर फोड़ दिया. इस संबंध में पीड़ित खेलावन यादव ने बताया कि वह अपने खेत में खाद डालकर गांव लौट रहे थे कि अचानक पीछे से लोहे की रड से जानलेवा हमला कर दिया. इससे उनका सिर फट गया व शरीर पर काफी चोटें आयीं. शोर मचाने पर लोग दौड़े, तब भागे. सीएचसी अतरी में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, गया भेज दिया गया. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित खेलावन यादव के द्वारा आवेदन दिया गया है. इसमें एक को नामजद आरोपित बनाया गया है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है