ठनके की चपेट में आने से किसान की गयी जान
थाना क्षेत्र के दमगढ़वा गांव में शनिवार का शाम खेत में भैंस चरा रहे किसान की मौत वज्रपात से हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय वीरू यादव पिता मोती यादव से हुई है.
परैया. थाना क्षेत्र के दमगढ़वा गांव में शनिवार का शाम खेत में भैंस चरा रहे किसान की मौत वज्रपात से हो गयी. मृतक की पहचान 55 वर्षीय वीरू यादव पिता मोती यादव से हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम को बारिश के बीच किसान गांव से उतर बधार में भैंस चरा रहा थे. इसी बीच वज्रपात हुई. इसके चपेट में वीरू यादव आ गये. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, जहां अधेड़ को खेत में मृत गिरा देख ग्रामीणों द्वारा गांव लाया गया. सूचना उपरांत पहुंचे पुलिस अधिकारी शव का पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया ले गये. पोस्टमार्टम उपरांत शव को रविवार दोपहर परिजनों को सौंपा गया. क्षेत्र में तीन दिन के भीतर वज्रपात से तीसरी मौत की घटना घटी है. दो दिन पूर्व भी वज्रपात के कारण एक बालक और एक वृद्ध की मौत हुई थी. पूर्व सरपंच जगेश्वर यादव ने बताया कि वज्रपात से जागरूकता लाने की जरूरत ग्रामीण क्षेत्र में है. बारिश के दिनों में वज्रपात के बीच अक्सर किसान और चरवाहे पेड़ के नीचे छिपते हैं, जिससे इस तरह के घटना की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है