14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से घर लौट रहे किसान की रास्ते में गोली मार कर हत्या

थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई रोड पर बुधवार की रात एक बाइक सवार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक टाली गांव निवासी 47 वर्षीय किसान रईस खान हैं, जो एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे.

वजीरगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई रोड पर बुधवार की रात एक बाइक सवार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक टाली गांव निवासी 47 वर्षीय किसान रईस खान हैं, जो एक शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे. वजीरगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं उनके बड़े भाई सलाउद्दीन खां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. परिजनों से प्राप्त बयान के आधार पर मृतक के दोनों बेटों सहित तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. इसमें उसकी पहली पत्नी के दो बेटे व टाली गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. जानकारी के मुताबिक रईस खां ने दो शादी की थी और उसने अपनी पहली पत्नी को 15 साल पहले छोड़ दिया और डेढ़ वर्ष पूर्व उसने दूसरी शादी कर ली. आशंका जतायी जा रही है कि पहली पत्नी को संपत्ति में हिस्सा नहीं दिया जाना हत्या का कारण बना होगा. हालांकि परिजन इसकी पुष्टि नहीं कर रहे. फिलहाल नामजदों में शामिल उसका 20 वर्षीय पुत्र शाहनवाज व 22 वर्षीय शहबाज सहित एक अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ अभी मनैनी क्षेत्र के करछाल गांव अपने ननिहाल में रहती है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि रईस अपने भांजे इरशाद के साथ निकट के नवादा जिला अंतर्गत मेसकौर के पवई गांव में एक शादी समारोह में गये थे, वापस लौटने के दरम्यान केनार-पवई रोड पर रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गुरुवार की दोपहर शव उसके गांव लाया गया, जहां पूरे दिन मातम भरा सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आम ग्रामीण उसके शव को देखने उसके आवास तक गये तथा अंतिम संस्कार में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें