Loading election data...

खलिहान में सोये किसान की गोली मार कर हत्या

खिजरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के बधार में शुक्रवार की देर रात खलिहान में सोये किसान सुनील यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:28 PM

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के बधार में शुक्रवार की देर रात खलिहान में सोये किसान सुनील यादव की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर कर दी. घटना की जानकारी उनके परिजनों को तब लगी, जब शनिवार की सुबह घास काटने गांव की दो महिलाएं वहां पहुंचीं. वहां की स्थिति देखकर अवाक रह गयीं और गांव में आकर इसकी जानकारी दी. गांव के लोगों ने जब वहां की स्थिति देखी, तो स्तब्ध रह गये. मामले की सूचना खिजरसराय थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार, खिजरसराय थानाध्यक्ष कमलेश राम सहित पुलिस बल के जवान घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. मृतक के सीने में गोली मारी गयी थी. छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि किसान को अपराधियों ने दो गोली मारी थी. साथ ही अपराधियों ने उसकी मौत होने पर उसके पैर में रस्सी बांधकर गोली मारनेवाले स्थल से घसीटते हुए 800 मीटर दूर ले जाकर छोड़ा गया. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किये हैं. एक खोखे में तार लिपटा हुआ है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया, वहां से खून से सनी मिट्टी सहित अन्य सामग्री को अनुसंधान के लिए ले जाया गया है. वहीं गया से स्निफर डॉग को भी बुलाया गया है, पर कुछ खास सफलता नहीं मिली. पुलिस ने इसके बाद शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सुनील यादव की तीन पुत्री और एक पुत्र सहित पत्नी संजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक की पुत्री और दरभंगा के जाले प्रखंड में शिक्षिका पद पर कार्यरत नीरू कुमारी ने बताया कि जमीन बंटवारा को लेकर विवाद में उनके रिश्तेदारों से चल रहा था. उनके परिजनों द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि पीड़ित परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस हत्या को लेकर ग्रामीणों में भी चर्चा तेज है. स्थानीय ग्रामीणों में भी चर्चा है कि बंटवारे को लेकर ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में काफी अरसे से विवाद जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version