जल्द इ-केवाइसी कराएं किसान, तब ही मिलेगा लाभ

प्रखंड की दो पंचायतें खरांटी और डोभी के कई किसानों ने इ-केवाइसी नहीं कराया है. इसके कारण इनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं भेजा जा सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:38 PM
an image

डोभी. प्रखंड की दो पंचायतें खरांटी और डोभी के कई किसानों ने इ-केवाइसी नहीं कराया है. इसके कारण इनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ नहीं भेजा जा सका है. कृषि विभाग ने किसानों की लिस्ट जारी की है. जब तक किसान अपने बैंक खाताें की और प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पोर्टल पर इ-केवाइसी नहीं करायेंगे तब तक इसका लाभ नहीं मिल सकेगा. उक्त बातें मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने खरांटी और डोभी गांव में आयोजित किसानों के लिए विशेष कैंप में कही. इस मौके पर दोनों पंचायत के कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक को हर हाल में सभी किसानों का इकेवाइसी करने के लिए जोर दिया. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमेश्वर कुमार मेहता ने कहा की कैंप में किसानों को मसूर के बीज का भी वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version