15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने प्रखंड कार्यालय में दिया धरना

गया न्यूज : आमस व गुरुआ प्रखंड के किसानों ने आमस प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन

गया न्यूज : आमस व गुरुआ प्रखंड के किसानों ने आमस प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन

आमस.

हड़ही सरवहना सिंचाई संघर्ष समिति और उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सोमवार को हड़ही सरवहना सिंचाई योजना को चालू कराने को लेकर आमस व गुरुआ प्रखंड के किसानों ने आमस प्रखंड परिसर में धरना दिया. धरने में शामिल पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, मधुरेंद्र भूषण, विनय सक्सेना, बालेश्वर यादव, उदय प्रसाद अवधेश पासी, मोहम्मद रशीद अंसारी, मधुरेंद्र भूषण, वीरेंद्र प्रसाद, सुभाष यादव, सत्येंद्र आदि ने कहा कि पिछले एक दशक से मांग के बाद भी सरकार की नींद नहीं खुल रही है. हर वर्ष फसलें मर रही हैं. इससे किसान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो रही है. किसानों ने कहा कि हड़ही नदी में बांध लगाकर उसका पानी सरबहना नदी में गिरा दिया जाये और पइन की खुदाई करा दी जाये, तो किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंच जायेगा. ऐसा होने से आमस, गुरुआ व बांकेबाजार प्रखंड की कई पंचायतों के दर्जनों गांवों के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा बढ़ जायेंगी. बताया जाता है कि किसानों की टीम ने मांगों से संबंधित आमस बीडीओ नीरज कुमार रॉय को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें