Gaya News : आमस में सड़क दुर्घटना में बाप-बेटी की मौत
Gaya News : थाना क्षेत्र में बहेरा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में बाप-बेटी की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-12T00-40-18-902x1024.jpeg)
आमस/शेरघाटी. थाना क्षेत्र में बहेरा मोड़ के समीप मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर में बाप-बेटी की मौत हो गयी है, जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि शेरघाटी के बीटी बीघा गांव निवासी रवींद्र सिंह के 38 वर्षीय पुत्र निवास सिंह बाइक से अपनी 10 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और 20 वर्षीय साली छोटी कुमारी के साथ औरंगाबाद जिला के काला पहाड़ नामक स्थान स्थित ससुराल जा रहे थे. इसी बीच उक्त स्थान पर सामने से आ रही एक स्कूटी से टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद चारों लोग जीटी रोड पर गिर कर बुरी तरह घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण रंजन ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया था. आमस थाना के पुलिस अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि गया में इलाज के दौरान निवास सिंह और बेटी साक्षी की मौत हो गयी है. जबकि स्कूटी सवार आमस के सिमरी निवासी बब्लू सिंह और बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल है. बताया जाता है कि मृतक निवास सिंह शेरघाटी गोला बाजार रोड में मकान बना कर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. मंगलवार को नबीनगर के समीप स्थित काला पहाड़ नामक स्थान पर किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी और एक बच्चा को बस से ससुराल भेज दिया था और खुद बाइक से जा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है