पुलिस बल पर रोड़ेबाजी व गोलीबारी के मामले में फरार बाप-बेटे गिरफ्तार

मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी व गोलीबारी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे बाप-बेटे को बुधवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 20, 2025 7:30 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी व गोलीबारी के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे बाप-बेटे को बुधवार की देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि विगत 24 जून 2020 को गेरे धनकुट्टी महादलित टोले के लोग पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान रोड़ेबाजी के साथ फायरिंग भी हुई थी. इसमें गेरे धनकुट्टी के मनदीप मांझी व उसके पिता गोगा मांझी के अलावा अन्य को आरोपित बनाया गया था. पुलिस अन्य आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन दोनों फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी के अनुसार, केस अनुसंधानकर्ता एसआई अशोक कुमार के साथ अन्य पुलिस बल तैनात कर छापेमारी की गयी. इसमें दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ कांड संख्या 233/20 दर्ज था. दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया और आदेश पर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है