गया में दिल दहला देने वाला हादसा, बाप-बेटी की मौत, दो की हालत गंभीर
Bihar News: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में बहेरा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bihar News: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा तब हुआ जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
कैसे हुआ हादसा?
शेरघाटी के बीटी बीघा गांव निवासी निवास सिंह (38) अपनी 10 वर्षीय बेटी साक्षी कुमारी और 20 वर्षीय साली छोटी कुमारी के साथ औरंगाबाद के काला पहाड़ स्थित ससुराल जा रहे थे. रास्ते में बहेरा मोड़ के समीप उनकी बाइक की आमने-सामने से आ रही एक स्कूटी से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों लोग जीटी रोड पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने बचाया, अस्पताल में मौत
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान निवास सिंह और उनकी बेटी साक्षी की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार बब्लू सिंह और बाइक पर सवार छोटी कुमारी की हालत गंभीर बनी हुई है.
ससुराल समारोह में जा रहे थे, बीच रास्ते में मौत
बताया जाता है कि मृतक निवास सिंह शेरघाटी के गोला बाजार रोड में अपने परिवार के साथ रहते थे. मंगलवार को वे एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए औरंगाबाद के काला पहाड़ जा रहे थे. उनकी पत्नी और छोटे बेटे को पहले ही बस से ससुराल भेज दिया गया था, जबकि वे खुद बाइक से निकले थे.
ये भी पढ़े: नौवीं फेल युवक ने किया कमाल, डिजिटल पेमेंट से पेट्रोल लेने वाली ATM मशीन का किया अविष्कार
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में मचा कोहराम
आमस थाना के पुलिस अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है.