बाप ने अपने बेटे का बनवाया फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र, केस दर्ज
नगर निगम के सहायक अभियंता उमेश प्रसाद ने सिविल लाइंस थाने में अरवल जिले के करपी थाने के बंभई गांव के रहनेवाले बलिराम शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गया : नगर निगम के सहायक अभियंता उमेश प्रसाद ने सिविल लाइंस थाने में अरवल जिले के करपी थाने के बंभई गांव के रहनेवाले बलिराम शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सहायक अभियंता ने दारोगा को बताया है कि गलत शपथ पत्र व आधार कार्ड के आधार पर बलिराम शर्मा ने अपने बेटे का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र नगर निगम से बनवाया है.
मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने में बलिराम शर्मा ने (मृत्यु स्थान-कटारी हिल रोड, रेलवे पुल, गया दिखा कर) शपथ पत्र का उपयोग किया है. इस मामले में अरवल जिले के बंभई गांव के रहनेवाले हरिशंकर प्रसाद के बेटे शैलेंद्र कुमार ने आवेदन देकर बताया कि बलिराम शर्मा का बेटा मुकेश कुमार जिंदा है.
उन्होंने इस मामले की सत्यता की जांच की मांग की. इस आलोक में गया नगर निगम से निर्गत मृत्यु प्रमाणपत्र की जांच करायी गयी. जांच प्रतिवेदन के अनुसार, प्रथम दृष्टया बलिराम शर्मा द्वारा अपने बेटे मुकेश कुमार का मृत्यु प्रमाणपत्र तथ्य को छुपा कर गलत प्रयोजन के लिए बनाया गया.
इससे संबंधित जांच रिपोर्ट के आलोक में मृत्यु प्रमाणपत्र को नगर निगम के द्वारा निरस्त कर दिया गया. इधर, सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बलिराम शर्मा पर साक्ष्य छुपा कर गलत मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर प्राथमिकी (कांड संख्या (244/20) दर्ज की है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
posted by ashish jha