12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: साइकिल पर 8 साल के बेटे को लेकर वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले पिता, मकर संक्रांति पर बोधगया से शुरू किया सफर

बोधगया से एक पिता-पुत्र की जोड़ी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए साइकिल पर रवाना हुई है. जिसमें बेटे की उम्र महज 8 साल है. ये दोनों पहले से साइकिल से अयोध्या जा चुके हैं.

बिहार के बोधगया के रामपुर निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता अपने 8 वर्षीय बेटे यशराज के साथ साइकिल से वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मां मंगला गौरी के दर्शन करने के बाद उन्होंने अपनी यह अनोखी यात्रा शुरू की है. बोधगया के दुमुहान में प्रकाश कुमार का एक छोटा सा ढाबा है.

बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए साइकिल से यात्रा

प्रकाश का कहना है कि यह यात्रा उनके बेटे यशराज की इच्छा पूरी करने के लिए की जा रही है. यशराज ने कहा था कि वह साइकिल से वैष्णो देवी जाना चाहता है. पिता ने उसकी भावना का सम्मान करते हुए यह संकल्प लिया. प्रकाश ने यह भी बताया कि इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी पिता-पुत्र की जोड़ी बोधगया से अयोध्या साइकिल से गई थी.

साइकिल यात्रा पर पिता-पुत्र

हर रोज 100 किलोमीटर चलाएंगे साइकिल

यात्रा के दौरान पिता-पुत्र प्रतिदिन 90 से 100 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय करेंगे. प्रकाश ने बताया कि यह न केवल धार्मिक आस्था से प्रेरित है, बल्कि यह यात्रा एक संदेश भी देती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी संभव है.

Also Read : Watch Video : सोने का खान बना मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

विश्व में सुख-शांति की कामना लेकर कर रहे यात्रा

प्रकाश का कहना है कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना और विश्व में सुख-शांति की कामना करना है. वह चाहते हैं कि भारत पर किसी भी तरह की विपत्ति न आए. वैष्णो देवी की यह साइकिल यात्रा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. प्रकाश और यशराज के इस साहसिक कदम से सनातन धर्म के मानने वालों में प्रेरणा का संचार हुआ है.

रिपोर्ट- संजीव कुमार सिन्हा, गया

Also Read : बिहार के रक्सौल में अपहरण, हथियारों के बल पर कबाड़ व्यवसायी को उठा ले गये अपराधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें