शेरघाटी. थाना क्षेत्र के नकनूपा गांव में गुरुवार को पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें मां-बेटे जख्मी हो गये. पीड़ित पक्ष के शिव यादव और छोटू यादव ने इस मामले में प्राथमिकी करायी है. पीड़ित पक्ष के शिव यादव ने कहा है कि सपरिवार घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे. शरीफा यादव के द्वारा घर के दरवाजे पर पानी बहाया जा रहा था. मना करने पर गाली-गलौज करने लगा. फिर लोग हरवे हथियार लेकर आये. शरीफा यादव ने टिकानी से वार कर पत्नी को लहूलुहान कर दिया और हाथ तोड़ दिया. जब बेटा छोटू यादव बचाने गया तो तपेंद्र यादव, जोगेंद्र यादव एवं एक अन्य ने खंती से वार कर घायल कर दिया. घायलों का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है