11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के न्यू अबगिला गोलीकांड में SIT गठित, अज्ञात बंदूकधारियों के खिलाफ FIR, मोबाइल छीनने से शुरू हुआ था विवाद

गया में मोबाइल फोन छीनने से शुरू हुआ एक विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया. जिसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की तहकीकात के लिए SIT गठित कर दी है

Gaya News: मानपुर के बारागंधार पंचायत के न्यू अबगीला पहाड़तल्ली मुहल्ले में बुधवार की देर रात हुई गोलीबारी से जख्मी एक 65 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद सलाउद्दीन अंसारी उर्फ छोटू जी की मौत हो गयी और एक 48 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद महबूब आलम (पिता हनीफ खान) गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना के बाद दो गुटों में तनाव को देखते हुए डीएम त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने मोर्चा संभाल लिया है और मामले की तहकीकात करने के लिए एसआइटी का गठन कर दिया है. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश जारी कर दिया गया है. इधर, घटना स्थल से पुलिस ने लगभग एक दर्जन से ऊपर खोखा बरामद किया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

बारात में आए युवक का मोबाइल फोन छिनने एवं मारपीट से जुड़ा विवाद

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, न्यू अबगीला (नियर दया इंजीनियरिंग स्लिपर कारखाना) के समीप तीन दिन पहले एक घर में बारात आयी थी. इस दौरान एक बाराती का मोबाइल फोन कालीपोखर के तरफ के बदमाश युवक ने मारपीट कर छीन लिया. इस बात की जानकारी न्यू अबगीला मुहल्ले के युवकों को मिली तो मोबाइल फोन छीनने वाले गिरोह को खोज कर बातचीत की और छीना गया मोबाइल फोन वापस लौटा दिया गया. इस दौरान दोनों तरफ से एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी.

मंगलवार को कुछ बदमाश युवकों को न्यू अबगीला तरफ देख उसके साथ कहासुनी व मारपीट हो गयी. इस बात की जानकारी पिटाई खाने वाले युवक ने अपने साथियों को दिया. इसके बाद हथियारों से लैस लगभग तीन दर्जन बदमाशों ने न्यू अबगीला को चारों तरफ से घेर लिया और अंधाधुंध ईंट-पत्थर चलाये और गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना के बाद मुहल्ले में भगदड़ मच गयी. जबतक मुहल्ले के लोग घटना को समझ पाते अंधाधुंध गोलीबारी में दो लोग जख्मी हो गये. इसमें 65 वर्षीय सलाउद्दीन अंसारी की मौत हो गयी और उनके पड़ोसी 48 वर्षीय मोहम्मद महबूब आलम जख्मी हो गये.

इधर, घटना के बाद मृतक सलाउद्दीन अंसारी के बेटे मोहम्मद सुहैल ने दो दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस घटना स्थल से लगभग एक दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया है और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

पारिवारिक लाभ तहत मिला 20 हजार का चेक

इधर, मृतक के पुत्र सुहैल को सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव के आदेश पर 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया. पुलिस तनाव को देखते हुए कैंप कर रही है .फिलहाल सभी बदमाश छुपे हुए हैं. इधर, घटना को देखते हुए डीएम त्यागराजन के आदेश पर आधी रात को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में मृतक सलाउद्दीन अंसारी का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया और जख्मी को बेहतर इलाज के लिए डीएम ने चिकित्सक को निर्देशित कर दिया है. जख्मी खतरे से बाहर है.

09Gya 2 09052024 18 C181Pat1022123258
तक के आश्रित को पारिवारिक योजना लाभ चेक प्रदान करते अधिकारी

ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक सलाउद्दीन अंसारी गया शहर में जयप्रकाश नारायण अस्पताल के समीप पक्चर दुकान चलाता था और अपने परिवार का जीवन यापन करता था. इधर, जख्मी महबूब आलम इ-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन करते हैं.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि इस गोलीबारी घटना की जांच करते हुए बदमाशों की पहचान की जा रही है.जल्द सभी बदमाश को दबोच लिया जायेगा. तनाव को देखते हुए एडीएम, सदर अनुमंडल पदाधिकारी किसलय श्रीवास्तव, वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय,अंचलाधिकारी सुबोध कुमार, मुफस्सिल बुनियादगंज समेत अन्य जगहों पर अधिकारी तैनात हैं.

Also Read : जिसकी हत्या के आरोप में जेल की हवा खाता रहा पति, 3 साल बाद वह मिली जिंदा, दूसरी शादी भी कर ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें