गया. शहर के मगध मेडिकल-बिनोवा नगर मुहल्ले में स्थित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका प्लस टू हाईस्कूल के हॉस्टल में 24 अप्रैल की देर रात मनचलों के घुस जाने के मामले में हुई उच्च स्तरीय जांच के बाद मगध मेडिकल थाने में छात्रावास अधीक्षक उषा कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छात्रावास अधीक्षक ने अपने आवेदन में लिखा है कि देर रात करीब 12:15 बजे अज्ञात युवक छात्रावास की छत पर आये, तो छात्राओं ने शोर-गुल किया, तो वह भाग निकला. इधर, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया है कि उक्त घटना को गंभीरता से लिया गया है. केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया है. साथ ही पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका प्लस टू हाईस्कूल के हॉस्टल के पास सुरक्षा के मद्देनजर मगध मेडिकल थाने की पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी है. गौरतलब है कि उक्त मामले को डीएम डॉ त्यागराजन ने गंभीरता से लिया था और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर 25 अप्रैल को घटनास्थल पर एडीएम विधि-व्यवस्था शशि शेखर, टाउन डीएसपी धर्मेंद्र भारती व जिला कल्याण पदाधिकारी सहित मगध मेडिकल थाने की पुलिस को भेजा था. इसके बाद कल्याण विभाग के वरीय अधिकारी एक्शन में आये और छात्रावास अधीक्षक के बयान पर केस दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है