Gaya News : पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की बोगी में लगी आग
Gaya News : गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गयी.
गया. गया-कोडरमा रेलखंड स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गयी. आग की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ यात्रियों में हड़कंप मच गयी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के साथ-साथ रेलवे अधिकारी, आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व मामले की जांच की. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. बताया जाता है कि मालगाड़ी की 20वीं बोगी से धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को सूचना दी. रेलकर्मियों ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, बाद में फायर ब्रिगेड पहुंचा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कोयले में स्वतः स्फुरण के कारण आग लगने की आशंका है. मालगाड़ी में आग लगने के बाद स्पेशल टीम द्वारा जांच की जा रही है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. हर स्तर पर जांच की जा रही है. इस हादसे में कोई हताहत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है